चौ० नानक चन्द जी ने ग्राम सौन्दा में विद्यालय की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए कि वह चाहते थे कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अच्छे डॉक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर, प्रोफेसर, अधिकारी, खिलाड़ी एवं अच्छे नागरिक बने जिससे छात्र एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके चौधरी साहब कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी बहुत दूर दृष्टा थे, उन्होंने जनहित में अपनी समस्त चल-अचल संपत्ति को एक ट्रस्ट का गठन कर विद्यालय के नाम कर दिया इससे ग्राम सौन्दा व इसके आसपास के गांव के बच्चे अपने नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं विद्यालय की स्थापना के उपरांत विद्यालय से अनेकों छात्र शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जिन्होने ना केवल विद्यालय को सम्मान दिलाया बल्कि क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है| चौधरी साहब का विद्यालय की स्थापना के पीछे एक ही उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उचित शिक्षा का केंद्र मिले जिससे यहां के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल सके |
विद्यालय के संस्थापक चौ0 नानक चन्द त्यागी
संस्थापक - नानक चन्द जनता इण्टर कॉलेज, सौन्दा, गाज़ियाबाद
जन्म - कार्तिकवदी एकादशी संवत 1948
देहावसान - 06 जनवरी 1969