विद्यालय इतिहास

नानक चन्द जनता इण्टर कॉलेज, सौन्दा, गाज़ियाबाद की स्थापना विद्यालय के संस्थापक चौ0 नानक चन्द त्यागी ने वर्ष 1952 में की थी | चौ0 नानक चन्द त्यागी अपने पिता चौ0 संगवा सिंह की इकलौती संतान थी | चौ0 नानक चन्द त्यागी का जन्म अपने नाना चौ० कान्हा सिंह के यहां ग्राम मुबारकपुर, उस समय के जनपद मेरठ में हुआ था | विपरीत परिस्थितियों में अपने ममेरे भाई चौ0 आसाराम नंबरदार व अन्य इष्ट मित्रों की सलाह पर आपने इस विद्यालय की स्थापना की | प्रारंभ में इस विद्यालय का नाम नानक चन्द जनता हायर सेकेंडरी स्कूल सौन्दा था | वर्तमान में यह विद्यालय नानक चन्द जनता इंटर कॉलेज, सौन्दा, गाजियाबाद के रूप में संचालित है |
भौगोलिक दृष्टि से नानक चन्द जनता इंटर कॉलेज सौन्दा, गाजियाबाद, दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर अपर गंग नहर के पूर्वी दिशा में मुरादनगर पुल से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर तथा मोदीनगर के पश्चिम में बस स्टैंड से लगभग 6 किलोमीटर दूर पर सड़क मार्ग से ग्राम सौन्दा में स्थित है |
उत्तरोत्तर विकास के पथ पर चलते हुए विद्यालय के अध्यक्ष चौ० आनंद स्वरूप त्यागी, प्रबंधक श्री प्रवीण त्यागी, कोषाध्यक्ष श्री कालूराम त्यागी , प्रधानाचार्य श्री जय भगवान त्यागी, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाल त्यागी, उप प्रबंधक श्री संजय त्यागी , सभी सदस्यगण एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय के विकास में उत्कृष्ट योगदान देते हुए विद्यालय भवन की मरम्मत, नवनिर्माण, आवश्यक संसाधनो की उपलब्धता, इण्टरमीडिएट स्तर पर विज्ञान, मानविकी वर्ग एवं कम्प्युटर वर्ग की मान्यता सहित अनेक विकास कार्य किये | वर्तमान में भी संस्था विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और अपने शैक्षिक उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत है |
विद्यालय को सन 1953 में हाईस्कूल कला वर्ग की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से मिली। सन 1957 में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की मान्यता एवं हाईस्कूल कृषि वर्ग की मान्यता सन 1963 में मिली | सन 1965 में इण्टर विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली एवं सन् 1973 में विद्यालय को इण्टर साहित्यिक वर्ग की मान्यता मिली|
वर्तमान प्रधानाचार्य श्री जय भगवान त्यागी जी सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग लेकर विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने समस्त गतिविधियों से संबंधित शिक्षकों की समितियां बनाकर प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता रखने का प्रयत्न किया है | विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्व को प्रधानाचार्य श्री जय भगवान त्यागी के नेतृत्व में बड़े ही अच्छे तरीके से निभा रहे हैं |