नानक चन्द जनता इण्टर कॉलेज, सौन्दा, गाज़ियाबाद की स्थापना विद्यालय के संस्थापक चौ0 नानक चन्द त्यागी ने वर्ष 1952 में की थी | चौ0 नानक चन्द त्यागी अपने पिता चौ0 संगवा सिंह की इकलौती संतान थी | चौ0 नानक चन्द त्यागी का जन्म अपने नाना चौ० कान्हा सिंह के यहां ग्राम मुबारकपुर, उस समय के जनपद मेरठ में हुआ था | विपरीत परिस्थितियों में अपने ममेरे भाई चौ0 आसाराम नंबरदार व अन्य इष्ट मित्रों की सलाह पर आपने इस विद्यालय की स्थापना की | प्रारंभ में इस विद्यालय का नाम नानक चन्द जनता हायर सेकेंडरी स्कूल सौन्दा था | वर्तमान में यह विद्यालय नानक चन्द जनता इंटर कॉलेज, सौन्दा, गाजियाबाद के रूप में संचालित है |
भौगोलिक दृष्टि से नानक चन्द जनता इंटर कॉलेज सौन्दा, गाजियाबाद, दिल्ली-मेरठ रोड पर मुरादनगर अपर गंग नहर के पूर्वी दिशा में मुरादनगर पुल से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर तथा मोदीनगर के पश्चिम में बस स्टैंड से लगभग 6 किलोमीटर दूर पर सड़क मार्ग से ग्राम सौन्दा में स्थित है |
Know More